गीत,कविता और कहानी - हिन्दी दुनिया - Hindi Duniya
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

गीत,कविता और कहानी

गीत,कविता और कहानी


शरद की अमृत धार(तोषण चुरेन्द्र)

Posted: 30 Oct 2020 08:58 AM PDT

शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाओं के एक रचना....

*शरद की अमृत धार*

चाँदनी रात में आज चाँद खिलखिलाया है।
लगता है जैसे अंबर धरती से मिलने आया है।

शरद की रातें जुगनू की तरह चाँदनी चमकती है।
बूँदे  ओस की धरा पर फैली कोहिनूर दमकती है।
देख - देख नजारा गगन से दिनकर भी शर्माया है।
लगता है जैसे अंबर धरती से मिलने आया है।1।

शरद की सर्द  रातें शीतलता बरसाती मन भीतर।
बगिया मुस्कुराती फूलों की खुश्बू बिखराती ईतर।
नवरसों में मदमाता भँवरा चहूँ दिक में मंडराया है।
लगता है जैसे अंबर धरती से मिलने आया है।2।

मधुबन बहकने लगी आज श्याम दर्श जो होना है।
प्रेम बहार सोलह श्रृंगार लिये एक दूजे में खोना है।
राधेकृष्ण की रासलीला स्वयं शिव देखने आया है।
लगता है जैसे अंबर धरती से मिलने आया है।3।

सप्त सुरों का राग लिए सतरंगी फाग महीना है।
इंद्रधनुषी रंगों की जैसी दुनिया और कहीं ना है।
शरद की अमृत धार से "दिनकर" आज नहाया है।
लगता है जैसे अंबर धरती से मिलने आया है।4।

©®
तोषण चुरेन्द्र दिनकर
धनगांव, डौ.लोहारा
बालोद,छत्तीसगढ़
30/10/20


Posted: 30 Oct 2020 12:53 AM PDT

मीठ मन्दरस मयारू के बोली ।
गुरतुर लागे संगी के ठिठोली ।।

त‌ँय पागा बांधे मुड़ मा ।
म‌ँय ओड़हेव मया चोली ।।

निच्चट सिधवा त‌ँय हस ।
मोला कथस त‌ँय भोली ।।

नैना ले नैना कब मिलिस ।
बिन बन्दुक  पिरित गोली ।।

लेके आबे राजा जी बरात ।
तोर अंगना जाही मोर डोली ।।
जय जोहार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot