गीत,कविता और कहानी - हिन्दी दुनिया - Hindi Duniya
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 3 अगस्त 2020

गीत,कविता और कहानी

गीत,कविता और कहानी


राखी

Posted: 03 Aug 2020 06:27 AM PDT

दिनाँक 03/08/20
कुण्डलिनी

1.
रक्षा का त्योहार है,भाई बहना का प्यार।
कोरोना के काल में,करें न सीमा पार।
करें न सीमा पार,समय है ऐसा आया।
राखी पर्व महान,बीच कोरोना छाया।

2.
सावन महिना है पुनित,शिव शंकर सुखधाम।
फूल बेल धर हाथ में,पूर्ण करता काम।
पूर्ण करता काम,जगत में खुशियाँ छायी।
राखी पावन त्योहार,झूमकर देखो आयी।

3.
बहन उतारे आरती,लेकर दीपक थाल।
राखी बाँधे हाथ में,रोली चंदन भाल।
रोली चंदन भाल,कलाई राखी दमके।
भाई बहन का प्यार,चाँद सूरज सम चमके।


तोषण कुमार चुरेन्द्र दिनकर
धनगाँव, डौ.लो.बालोद छ.ग.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot