गीत,कविता और कहानी - हिन्दी दुनिया - Hindi Duniya
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

गीत,कविता और कहानी

गीत,कविता और कहानी


शक्ति दिवस 2021

Posted: 27 Dec 2021 12:14 AM PST

अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा हल्बी समाज धनगांव के तत्वावधान में एकता का प्रतीक शक्ति दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शक्ति दिवस के पावन अवसर पर समाज के द्वारा ग्राम के सभी गलियों में गली भ्रमण के साथ कार्यक्रम स्थल पर पदार्पण किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन साहू ज.प.सदस्य, अध्यक्षता कुंज लाल पिस्दा,विशेष अतिथि तोषण चुरेन्द्र सरपंच, बसंती भुआर्य भू.पू.सरपंच, झमित पटेल भू.पू.सरपंच,इंद्र भंडारी ग्राम प्रमुख,जगत रावटे अध्यक्ष सर्किल धनगांव  ,देवप्रसाद साहू  के शुभ करकमलों से समाज के ध्वजारोहण व माता दंतेश्वरी की प्रतिमा पर पूजन अर्चन माल्यार्पण कर ध्वजगान माँ भगवती की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में शक्ति दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए कहा कि कोई भी समाज हो जब तक वह एकता के सूत्र में बंधा है उसे कठिन से कठिन कठिनाई भी छू नही सकती। हमेशा एकता का परिचय देते हुए समाज को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करते रहना चाहिए।इस अवसर पर समाज के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शक्ति दिवस पर चार चांद लगा दिया।इंद्र कुमार  भंडारी द्वारा स्वागत भाषण,कार्यक्रम का संचालन छत्रपाल केराम द्वारा, रिखी केराम द्वारा समापन की घोषणा किया गया । इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथि के साथ समाजिक बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot